Leather bags are always in fashion. But the more beautiful they look at, more the care they need. If it is not taken care of in the right way, it becomes flaky and dull. So in today's video we are suggesting four easy steps, which will make your leather bags last longer. Watch the video to know more.
जमाना कोई सा भी हो, लेदर बैग्स हमेशा फैशन में रहते है । यह बेहद खूबसूरत , क्लासिक और टाइमलेस होते है, इसलिए पुरूष हो या महिला या फिर नवयुवा लेदर बैग्स को हमेशा पसंद करते है । पर यह देखने में जितने खूबसूरत होते है, उतनी ही इन्हें देखभाल की जरूरत होती है । अगर सही तरह से इसकी देखभाल न की जाऐं तो ये तुरंत खराब भी हो जाते है । इसलिए इस वीडियो में हम आपको चार आसान से स्टेप बता रहे है, जो सालों-साल आपके लेदर बैग के नये जैसे बनाऐं रखेगा ।